06 November 2024 Current Affairs in English & Hindi

06 November 2024 Current Affairs in English & Hindi


  ➼  *Every year on 5 November, 'World Tsunami Awareness Day' is celebrated  across the world .* 

प्रतिवर्ष 05 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।


  ➼  ' *The sunflowers were the first ones to know', a film by a student of the Film and Television Institute of India (FTII), has qualified for the Oscars' live action short film category.* 

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के एक विद्यार्थी की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने ऑस्कर की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए क्वालिफाई किया है।


  ➼  *India's ' Harmeet Desai' has won double titles by winning men's singles and mixed doubles in the ' World Table Tennis Feeder Caracas Tournament' in Venezuela .* 

भारत के ‘हरमीत देसाई’ ने वेनेजुएला में ‘विश्व टेबल टेनिस फीडर काराकास टूर्नामेंट’ में पुरुष सिंगल्‍स और मिकस्‍ड डबल्‍स में जीत दर्ज करके दोहरे खिताब जीते हैं।


  ➼  *In Chess, the second edition of ' Chennai Grand Masters Tournament' will begin from November 05 at Anna Centenary Library.* 

शतरंज में, ‘चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट’ का दूसरा संस्करण 05 नवंबर से अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में शुरू होगा।


  ➼  *Indian wicketkeeper-batsman ' Wriddhiman Saha ' has announced his retirement from cricket.* 

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ‘रिद्धिमान साहा’ (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।


  ➼  *President Draupadi Murmu will attend the First Asian Buddhist Conference in New Delhi on November 05. The two-day conference will highlight the rich heritage of Buddhism.*  

राष्‍ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 05 नवंबर को नई दिल्‍ली में ‘पहले एशियाई बौद्ध सम्मेलन’ में भाग लेंगी। दो दिन का यह सम्‍मेलन बौद्ध धर्म की समृद्ध विरासत को रेखांकित करेगा।


  ➼  *The Ministry of Tourism will participate in  the ' World Travel Market' starting from 5th November at ExCeL, London .* 

पर्यटन मंत्रालय 05 नवंबर से एक्‍ससेल (ExCeL) लंदन में शुरू होने वाले ‘वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट’ में भाग लेगा।


  ➼  *The fifth edition of the Vietnam-India bilateral army exercise ' Winbex 2024'has started from November 04 in Ambala, Haryana . The aim of Winbex 2024 is to enhance the joint military capabilities of the two countries.* 

हरियाणा के अंबाला में 04 नवंबर से वियतनाम-भारत द्विपक्षीय सेना अभ्यास ‘विनबैक्स 2024’ का पांचवां संस्करण शुरू हुआ है। विनबैक्स 2024 का उद्देश्य दोनों देशों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है।


  ➼  *India and Algeria signed a Memorandum of Understanding on  ' Bilateral Defense Cooperation' on November 04. This will promote defense partnership and strategic interests between the two countries.* 

भारत और अल्जीरिया ने 04 नवंबर को ‘द्विपक्षीय रक्षा सहयोग’ पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी और रणनीतिक हितों को बढ़ावा मिलेगा।


  ➼  *Union Minister for Ports, Shipping and Waterways Sarbananda Sonowal inaugurated major infrastructure projects worth Rs 187 crore at Chennai Port on November 04.* 

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 04 नवंबर को ‘चेन्नई बंदरगाह’ (Chennai Port) पर 187 करोड़ रुपये की प्रमुख आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।


  ➼  *'Abu Dhabi International Petroleum Exhibition and Conference-2024' has started from 04 November in Abu Dhabi.* 

अबु धाबी में 04 नवंबर से ‘अबुधाबी अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्‍मेलन-2024’ शुरू हुआ है।

Comments

Popular Posts