GK Previous Year Questions
GK Previous Year Questions
*1. स्वराज आंदोलन का प्रारंभ किसने किया था ?*
Ans ➺ बाल गंगाधर ने
*2. अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदियों का संगम कहाँ होता है ?*
Ans ➺ रुद्रप्रयाग
*3. ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ कहाँ स्थित है ?*
Ans ➺ नई दिल्ली
*4. कुतुबमीनार के मुख्य द्वार का नाम क्या है ?*
Ans ➺ अलाई दरवाजा
*5. चाँद पर उतरने वाला दूसरा आदमी कौन था ?*
Ans ➺ बज एल्ड्रिन
*6. भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था ?*
Ans ➺ बी.एन. राव
*7. नमक सत्याग्रह कब हुआ था ?*
Ans ➺ 1930 में
*8. काले वन कहाँ पाए जाते हैं ?*
Ans ➺ जर्मनी
*9. महाबलीपुरम की स्थापना किसने की थी ?*
Ans ➺ पल्लव शासकों ने
*10. गांधी जी के साथ नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने की थी ?*
Ans ➺ सरोजिनी नायडू
*11. भारत में बेरोजगारी का स्वरूप सामान्यतः कैसा है ?*
Ans ➺ संरचनात्मक
*12. संयुक्त राष्ट्र का पहला महासचिव कौन था ?*
Ans ➺ त्रिग्वेली
*13. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?*
Ans ➺ ब्राजील
*14. मुहम्मद बिन तुगलक किसमें निपुण था ?*
Ans ➺ सुलेखन कला में
*15. क्वार्ट्ज किससे बनता है ?*
Ans ➺ सिलिकॉन ऑक्साइड
*16. मानव में गुर्दे का रोग किस प्रदूषण के कारण होता है ?*
Ans ➺ कैडमियम
*17. बहमनी राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?*
Ans ➺ अलाउद्दीन हसन
*18. ‘देश की पूजा ही राम की पूजा है।’ किसने कहा था ?*
Ans ➺ मदन लाल धींगरा
*19. बॉल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?*
Ans ➺ पृष्ठीय तनाव
*20. भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है ?*
Ans ➺ आनंदपुर साहेब
Comments
Post a Comment