23 October 2024 Current Affairs in English & Hindi
23 October 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ *Every year on October 22, 'International Stuttering Awareness Day' is celebrated across the world .*
हर वर्ष 22 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।
➼ *President Draupadi Murmu will present the 'Fifth National Water Award-2023' in New Delhi on October 22. Let us tell you that the Union Jal Shakti Minister has announced 38 winners in 9 categories* .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में‘पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2023’ प्रदान करेंगी। बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 9 श्रेणियों में 38 विजेताओं की घोषणा की है।
➼ *Prime Minister 'Narendra Modi' has left for a two-day visit to Russia to attend the ' BRICS Summit 2024' in Kazan .*
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ कज़ान में ‘ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024’ में भाग लेने के लिए रूस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं।
➼ *German Chancellor Olaf Scholz will be on a three-day visit to India from October 24 to attend the 7th Intergovernmental Consultations.*
जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्ज़’ 7वें अंतर-सरकारी परामर्श में भाग लेने के लिए 24 अक्टूबर से भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे।
➼ *Union Defence Minister Rajnath Singh and Singapore Defence Minister Dr Ng Eng Hen will co-chair the 6th India-Singapore Defence Ministers' Dialogue in New Delhi on October 22. The aim of the meeting is to further advance defence cooperation between the two countries.*
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।
➼ *Indian women's cricket team captain ' Harmanpreet Kaur' has been included in the best team of the ICC Women's T-20 World Cup 2024 competition.*
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ‘हरमनप्रीत कौर’ को ICC महिला T-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है।
➼ *Union Home Minister Amit Shah will inaugurate the 14th All India Civil Defence and Home Guards Conferenceat Mahatma Mandir in Gandhinagar on October 22 .*
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 14वें अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
➼ *Senior IAS officer 'S. Gopalakrishnan' has become the new chairman of the Staff Selection Commission (SSC).*
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘एस. गोपालकृष्णन’ (S. Gopalakrishnan) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष बने है।
➼ *Indian origin ' Prabhakar Raghavan' has become the new Chief Technology Officer (CTO) of Google.*
भारतीय मूल के ‘प्रभाकर राघवन’ (Prabhakar Raghavan) गूगल के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बने हैं।
➼ ' *Abhyuday Jindal' has been appointed the President of the 'Indian Chamber of Commerce' (ICC).*
‘अभ्युदय जिंदल’ को ‘भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (ICC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ *Finance Minister Nirmala Sitharaman has approved the creation of the post of ' Chief General Manager' (CGM) below the board level in five more nationalised banks .*
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच और राष्ट्रीयकृत बैंकों में बोर्ड स्तर से नीचे ‘मुख्य महाप्रबंधक’ (सीजीएम) पद के सृजन को मंजूरी दी है।
➼ *Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya has inaugurated a 300-bed girls hostel at ' Lakshmibai National College of Physical Education' in Kariavattom, Kerala.*
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने केरल के करियावट्टोम में ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय’ में 300 बिस्तर वाले लड़कियों के हॉस्टल का उद्घाटन किया है।
➼ *The 15th Kaleidoscope Academic Conference has started on 21 October in the capital Delhi. The theme of this three-day event is: Innovation and Digital Transformation for a Sustainable World.*
राजधानी दिल्ली में 21 अक्टूबर को 15वें क्लाईडोस्कोप शैक्षणिक सम्मेलन की शुरूआत हुई है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का विषय है: सतत विश्व के लिए नवाचार और डिजिटल परिवर्तन।
Comments
Post a Comment